हांगकांग, 30 नवंबर (एपी) चीन में नवंबर में फैक्ट्ररी गतिविधि में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है। चीनी विनिर्माताओं के एक आधिकारिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई।
राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, आधिकारिक विनिर्माण क्रय प्रबंधक सूचकांक नवंबर में गिरकर 49.4 पर आ गया, जो अक्टूबर के 49.5 था।
सूचकांक में 100 में से 50 से नीचे का आंकड़ा विनिर्माण गतिविधि में संकुचन, जबकि 50 से ऊपर का आंकड़ा विस्तार को दर्शाता है।
सूचकांक पिछले आठ महीनों में से सात बार गिरा है, केवल सितंबर में इसमें वृद्धि हुई थी। वैश्विक महामारी के बाद लंबे समय तक कमजोर पड़ी अर्थव्यवस्था के करीब पांच प्रतिशत वार्षिक गति से बढ़ने की उम्मीद है।
कैपिटल इकोनॉमिक्स की शीना यू और जूलियन इवांस-प्रिचर्ड ने एक पत्र में लिखा कि नवीनतम सर्वेक्षण ‘‘ भावनात्मक प्रभावों के कारण मंदी की सीमा को बढ़ा-चढ़ाकर दर्शा रहे हैं।’’
उन्होंने लिखा, ‘‘ अक्टूबर में यही स्थिति सामने आई, हालांकि आंकड़े उतने खराब नहीं थे जितना पीएमआई ने अनुमान लगाया था।’’
सरकार ने हाल के महीनों में बंदरगाहों तथा अन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण पर खर्च बढ़ाया है। ब्याज दरों में कटौती की है और घर-खरीद पर अंकुश कम किए हैं।
चीन के नीति सलाहकारों ने अर्थव्यवस्था को फिर बहाल करने के लिए और भी मजबूत प्रोत्साहन उपायों का आह्वान किया है।
एपी
निहारिका
निहारिका