नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) प्रमुख सोशल मीडिया कंपनी मेटा की विज्ञापन इकाई फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज का मुनाफा पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 43 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 504.9 करोड़ रुपये रहा है। टॉफलर ने दस्तावेज साझा कर यह जानकारी दी।
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 352.91 करोड़ रुपये रहा था।
फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड भारत में ग्राहकों को विज्ञापन बेचने और मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक को आईटी-सक्षम सहायता सेवाएं और डिजाइन सहायता सेवाएं प्रदान करने के कारोबार में है।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 9.33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,034.82 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,775.78 करोड़ रुपये था।
टॉफलर ने रिपोर्ट में कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का कुल खर्च 2,350 करोड़ रुपये बताया गया।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय