ईवाई इंडिया के कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर किया खेद व्यक्त

ईवाई इंडिया के कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर किया खेद व्यक्त

  •  
  • Publish Date - September 20, 2024 / 02:32 PM IST,
    Updated On - September 20, 2024 / 02:32 PM IST

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी ने 26 वर्षीय कर्मचारी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने पर खेद व्यक्त किया है।

एन्ना सेबेस्टियन पेरायिल का इस साल जुलाई में निधन हो गया था। पेरायिल की मां ने मौत के लिए तनाव को जिम्मेदार ठहराया था।

उन्होंने कहा था कि उस पर काम का अत्यधिक बोझ था और एक युवा कर्मचारी के तौर पर इससे उसे ‘‘ शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से’’ नुकसान पहुंचा।

पेरायिल 2023 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और वह ईवाई के पुणे स्थित कार्यालय में काम करती थीं।

पेरायिल की मां द्वारा उठाए गए सवालों के बाद सरकार ने भी कहा था कि वह ईवाई की लेखा शाखा ‘बिग फोर’ के कामकाजी माहौल की जांच करेगी।

मेमानी ने पेशेवर मंच लिंक्डइन पर लिखा कि वह उनके निधन से ‘‘ बेहद दुखी’’ हैं और एक पिता होने के नाते वह परिवार के दुःख की केवल कल्पना ही कर सकते हैं।

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैंने परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है, हालांकि उनके जीवन में आई इस शून्यता को कोई नहीं भर सकता। मुझे इस बात का बेहद अफसोस है कि हम एन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए। यह हमारी संस्कृति से बिल्कुल अलग है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ; न ऐसा फिर कभी होगा।’’

सोशल मीडिया पर इस घटना पर चर्चा शुरू होने के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि लोगों ने ईवाई के कार्य-व्यवहारों पर कुछ टिप्पणी की है।

मेमानी ने कहा, ‘‘ हमारे लिए हमेशा से ही एक स्वस्थ कार्यस्थल बनाना महत्वपूर्ण रहा है और हम हमारे लोगों के कुशलक्षेम को सर्वोच्च महत्व देते हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका