निर्यात संवर्धन मिशन से निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी: गोयल
निर्यात संवर्धन मिशन से निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी: गोयल
नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि सरकार तीन प्रमुख मंत्रालयों के साथ मिलकर उन उद्योगों और क्षेत्रों को पहचानने का काम करेगी जिन्हें निर्यात बढ़ाने के लिए विशेष रूप से समर्थन की जरूरत है, ताकि देश के निर्यात को और अधिक बढ़ाया जा सके।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने शनिवार को कहा कि इस मिशन में निर्यातकों को किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराने का मुद्दा भी शामिल है।
सरकार ने शनिवार को निर्यात बढ़ाने के लिए 2,250 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक निर्यात संवर्धन मिशन की स्थापना की घोषणा की।
इस मिशन को वाणिज्य, एमएसएमई और वित्त मंत्रालयों द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाएगा।
गोयल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘वित्त मंत्री ने निर्यात संवर्धन के लिए लचीलापन दिया है। तीनों मंत्रालय मिलकर काम करेंगे और यह रूपरेखा तैयार करेंगे कि किन क्षेत्रों को वास्तव में समर्थन की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा कि बजट की घोषणाओं से कपड़ा, समुद्री, खिलौने और चमड़ा जैसे क्षेत्रों में घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
भाषा
योगेश अजय
अजय

Facebook



