सिक्किम से जीआई-निशान वाली डैले मिर्च का सोलोमन द्वीप को निर्यात

सिक्किम से जीआई-निशान वाली डैले मिर्च का सोलोमन द्वीप को निर्यात

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 05:47 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 05:47 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सिक्किम से जीआई-निशान वाली डैले मिर्च की एक खेप सोलोमन द्वीप को भेज दी गई है। सोमवार को एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गयी।

सिक्किम में उपजने वाली डैले मिर्च को ‘फायर बॉल मिर्च’ या ‘डैले खुरसानी’ के नाम से भी जाना जाता है। यह अपने तीखेपन, चमकीले लाल रंग और उच्च पोषण मूल्य (विटामिन ए, सी और ई, पोटेशियम के साथ) के लिए मशहूर है।

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अपने व्यापक खरीद नेटवर्क के माध्यम से मेवेदिर ने दक्षिण सिक्किम में किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) से लगभग 15,000 किलोग्राम ताजा डैले मिर्च प्राप्त की। इस खेप से किसानों को 250-300 रुपये प्रति किलोग्राम का प्रीमियम मूल्य मिला जो जीआई टैगिंग और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के आर्थिक लाभों की पुष्टि करता है।’’

जीआई (भौगोलिक संकेत) मुख्य रूप से एक कृषि, प्राकृतिक या निर्मित उत्पाद (हस्तशिल्प और औद्योगिक सामान) है जो एक निश्चित भौगोलिक क्षेत्र से उत्पन्न होता है।

आमतौर पर, ऐसा नाम गुणवत्ता और विशिष्टता का आश्वासन देता है, जो अनिवार्य रूप से इसके मूल स्थान के लिए जिम्मेदार है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम