एक्सपीरियन डेवलपर्स ने गुरुग्राम में आठ एकड़ जमीन 400 करोड़ रुपये में खरीदी

एक्सपीरियन डेवलपर्स ने गुरुग्राम में आठ एकड़ जमीन 400 करोड़ रुपये में खरीदी

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 05:15 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 05:15 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी एक्सपीरियन डेवलपर्स ने रियल एस्टेट परियोजना विकसित करने के लिए गुरुग्राम में 400 करोड़ रुपये में 7.81 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

एक्सपीरियन ने गुरुग्राम के सेक्टर 88ए में जमीन का अधिग्रहण किया है। कंपनी पूरी तरह से एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश)-वित्त पोषित रियल एस्टेट कंपनी है और एक्सपीरियन होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड, सिंगापुर की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है।

एक्सपीरियन डेवलपर्स ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने 7.81 एकड़ जमीन लगभग 400 करोड़ रुपये में खरीदी है।’’

इस रिहायशी परियोजना में लगभग 30 लाख वर्ग फुट का निर्मित क्षेत्र होगा।

एक्सपीरियन का अनुमान है कि इस परियोजना को विकसित करने के लिए कुल लागत लगभग 2,000 करोड़ होगी और इससे लगभग 3,700 करोड़ की आय होने का अनुमान है।

एक्सपीरियन गुरुग्राम, अमृतसर, लखनऊ और नोएडा में टाउनशिप, आवास और वाणिज्यिक परियोजनाएं विकसित कर रही है।

भाषा रमण अजय

अजय