एक्जिम बैंक ने विदेश से एक अरब डॉलर जुटाए |

एक्जिम बैंक ने विदेश से एक अरब डॉलर जुटाए

एक्जिम बैंक ने विदेश से एक अरब डॉलर जुटाए

Edited By :  
Modified Date: January 7, 2025 / 09:00 PM IST
,
Published Date: January 7, 2025 9:00 pm IST

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने कारोबार विस्तार के लिए विदेशों से एक अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 8,570 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि यह राशि पेशकश और बोली मूल्य के बीच अबतक के सबसे कम अंतर के साथ जुटाई गई।

विभाग ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘वैश्विक पूंजी बाजारों में भारतीय जारीकर्ताओं ने वर्ष की शानदार शुरुआत की। सार्वजनिक क्षेत्र के एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने 10 वर्षीय अमेरिकी डॉलर मूल्य के बॉन्ड के जरिये एक अरब डॉलर जुटाए।’’

डीएफएस ने कहा कि इस निर्गम के पेशकश और बोली मूल्य के बीच का अंतर (एक प्रतिशत) एशिया में किसी बीबीबी रेटिंग वाले जारीकर्ता के अमेरिकी डॉलर आधारित सार्वजनिक बॉन्ड के लिए सबसे कम है।

बयान में कहा गया कि यह भारत पर विदेशी निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers