एक्साइड इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.66 प्रतिशत घटकर 233.4 करोड़ रुपये पर |

एक्साइड इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.66 प्रतिशत घटकर 233.4 करोड़ रुपये पर

एक्साइड इंडस्ट्रीज का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 13.66 प्रतिशत घटकर 233.4 करोड़ रुपये पर

Edited By :  
Modified Date: November 4, 2024 / 03:25 PM IST
,
Published Date: November 4, 2024 3:25 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 13.66 प्रतिशत घटकर 233.4 करोड़ रुपये रहा है।

एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 270.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय 4,450 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,371.52 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि कुल खर्च एक साल पहले इसी तिमाही में 4,043.57 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 4,157.63 करोड़ रुपये हो गया।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने कहा कि औद्योगिक-यूपीएस और सौर ऊर्जा खंड में मजबूत मांग रही। हालांकि, मानसून के जल्दी आने के कारण घरेलू यूपीएस खंड में मांग नरम रही।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)