एवरेडी इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 24.86 करोड़ रुपये

एवरेडी इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 24.86 करोड़ रुपये

एवरेडी इंडस्ट्रीज का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 13.8 प्रतिशत बढ़कर 24.86 करोड़ रुपये
Modified Date: August 12, 2023 / 06:39 pm IST
Published Date: August 12, 2023 6:39 pm IST

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) बैटरी और फ्लैशलाइट बनाने वाली कंपनी एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही मे एकीकृत शुद्ध लाभ 13.77 प्रतिशत बढ़कर 24.86 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 21.85 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एवरेडी इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से उसका राजस्व जून तिमाही में 8.4 प्रतिशत बढ़कर 363.57 करोड़ रुपये हो गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 335.38 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी ने बयान में कहा कि जून तिमाही में अच्छी वृद्धि के काऱण कर पश्चात लाभ (पीएटी) में सुधार हुआ।

अब बर्मन परिवार द्वारा नियंत्रित एवरेडी इंडस्ट्रीज का जून तिमाही में कुल व्यय 8.2 प्रतिशत बढ़कर 335.96 करोड़ रुपये हो गया।

एवरेडी इंडस्ट्रीज की कुल आय जून तिमाही में सालाना आधार पर 9.11 प्रतिशत बढ़कर 366.41 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में