फ्रैंकफर्ट (जर्मनी), 12 सितंबर (एपी) यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) ने मुद्रास्फीति में नरमी के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए प्रमुख ब्याज दर में बृहस्पतिवार को 0.25 प्रतिशत की कटौती की। इससे कंपनियों और मकान खरीदारों के लिए कर्ज की लागत कम होगी।
ईसीबी की नीतिगत दर निर्धारित करने वाली समिति की यहां हुई बैठक में ब्याज दर को 3.75 प्रतिशत से घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया गया।
यह दूसरा मौका है जब नीतिगत दर में कटौती की गयी है। इससे पहले बैंक ने दहाई अंक में पहुंची मुद्रास्फीति को कम करने के लिए नीतिगत दरों में वृद्धि की थी। मुद्रास्फीति बढ़ने का प्रमुख कारण यूक्रेन पर हमले के बाद लगायी गयी पाबंदियों के जवाब में रूस का प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को रोकना था।
उल्लेखनीय है कि यूरो मुद्रा का उपयोग करने वाले 20 देशों में मुद्रास्फीति घटकर 2.2 प्रतिशत रही। अक्टूबर, 2022 में यह 10.6 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
मुख्य रूप से कच्चे तेल के दाम में नरमी से मुद्रास्फीति में कमी आई है।
एपी रमण अजय
अजय