इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में रिकॉर्ड 41,887 करोड़ रुपये का निवेश |

इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में रिकॉर्ड 41,887 करोड़ रुपये का निवेश

इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में रिकॉर्ड 41,887 करोड़ रुपये का निवेश

Edited By :  
Modified Date: November 11, 2024 / 03:40 PM IST
,
Published Date: November 11, 2024 3:40 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) इक्विटी म्यूचुअल फंड में अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया है। यह मासिक आधार पर 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि है। इसे क्षेत्र आधारित कोषों में मजबूत निवेश से बल मिला है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह शेयरों में निवेश करने वाले कोषों में शुद्ध प्रवाह का लगातार 44वां महीना है, जो निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड के बढ़ते आकर्षण को दर्शाता है।

जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष जोसफ ने कहा, “अक्टूबर के आंकड़े, खासतौर पर बाजार में भारी गिरावट को देखते हुए वाकई असाधारण हैं। इसी साल जहां बाजार के मजबूत प्रदर्शन के कारण इक्विटी प्रवाह में तेजी आई थी, वहीं अक्टूबर में इसमें भारी उलटफेर देखने को मिला।”

उन्होंने कहा, “सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में पांच-छह प्रतिशत की गिरावट हाल के वर्षों में सबसे तेज गिराव में से एक है, जो कि हमने आखिरी बार मार्च, 2020 में देखी थी। इसके बावजूद, खुदरा निवेशकों ने उल्लेखनीय मजबूती दिखाई है और इक्विटी म्यूचुअल फंड में 40,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है।”

कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड उद्योग में सितंबर में 71,114 करोड़ रुपये की निकासी के बाद समीक्षाधीन महीने में 2.4 लाख करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया। यह भारी प्रवाह बॉन्ड योजनाओं में 1.57 लाख करोड़ रुपये के निवेश के कारण था।

उद्योग के प्रबंधन के तहत शुद्ध परिसंपत्तियां (एयूएम) सितंबर के 67 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर अक्टूबर में 67.25 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

आंकड़ों के अनुसार, शेयरों में निवेश वाली योजनाओं में सितंबर में 34,419 करोड़ रुपये की तुलना में अक्टूबर में 41,887 करोड़ रुपये का प्रवाह देखा गया।

इससे पहले जून में इक्विटी योजनाओं में 40,608 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers