ईपीएफ 2020-21 के लिये जमा पर ब्याज दर चार मार्च को घोषित कर सकता है ईपीएफओ

ईपीएफ 2020-21 के लिये जमा पर ब्याज दर चार मार्च को घोषित कर सकता है ईपीएफओ

ईपीएफ 2020-21 के लिये जमा पर ब्याज दर चार मार्च को घोषित कर सकता है ईपीएफओ
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: February 16, 2021 10:23 am IST

नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) सेवानिवृत्ति कोष प्रबंधन निकाय ईपीएफओ वित्त वर्ष 2020-21 के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर की घोषणा चार मार्च को कर सकता है।

चार मार्च को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के केंद्रीय न्यासी मंडल की श्रीनगर में बैठक है। इस बैठक में 2020-21 के लिये ब्याज दर की घोषणा करने के प्रस्ताव पर फैसला किये जाने की संभावना है।

ईपीएफओ के एक न्यासी केई रघुनाथन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उन्हें न्यासियों के केंद्रीय बोर्ड की अगली बैठक श्रीनगर में चार मार्च को होने की सूचना सोमवार को मिली। बैठक का एजेंडा शीघ्र ही भेजा आने वाला है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि बैठक की सूचना से संबंधित मेल में 2020-21 के लिये ब्याज दर पर चर्चा का कोई उल्लेख नहीं है।

इस बात की अटकलें हैं कि ईपीएफओ इस वित्त वर्ष (2020-21) के लिये भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर घटा सकता है, जो 2019-20 के लिये 8.5 प्रतिशत थी।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में