पीएफ कटौती के बारे में सदस्यों को बताने की व्यवस्था विकसित करे ईपीएफओ : मांडाविया

पीएफ कटौती के बारे में सदस्यों को बताने की व्यवस्था विकसित करे ईपीएफओ : मांडाविया

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 08:04 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को निर्देश दिया कि वह सदस्यों को उनकी भविष्य निधि (पीएफ) कटौतियों के बारे में नियमित रूप से बताने की व्यवस्था विकसित करे।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में श्रम और रोजगार मंत्री ने कहा कि इस कदम से ईपीएफ कटौती में पारदर्शिता आएगी।

उन्होंने कहा कि इससे नियोक्ताओं और कर्मचारियों के बीच भरोसा भी बढ़ेगा।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि मंत्री ने ईपीएफओ को कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) कटौती के संबंध में सभी सदस्यों के लिए एक मजबूत और पारदर्शी प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने ईपीएफओ अधिकारियों को एक प्रभावशाली और समयबद्ध डिजिटल व्यवस्था विकसित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को उनके वेतन से की गई पीएफ कटौती के बारे में नियमित रूप से बताने के लिए यह व्यवस्था महत्वपूर्ण है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय