ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए धन निकाल सकेंगे |

ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए धन निकाल सकेंगे

ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए धन निकाल सकेंगे

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 12:03 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सेवानिवृत्ति कोष का प्रबंधन करने वाले निकाय ईपीएफओ के सदस्य जल्द ही एटीएम के जरिए अपने खातों से धन निकाल सकेंगे। एक शीर्ष अधिकारी ने यह बात कही।

केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने कथित तौर पर एक मीडिया रिपोर्ट में कहा कि श्रम मंत्रालय भारतीय कार्यबल को बेहतर सेवाएं देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे को उन्नत कर रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि दावेदार, लाभार्थी या बीमित व्यक्ति एटीएम के जरिए अपने दावों के तहत धनराशि पा सकेंगे।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार निकासी की सीमा कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) के 50 प्रतिशत तक होगी।

ईपीएफओ की योजना कर्मचारी जमा संबद्ध बीमा (ईडीएलआई) योजना के तहत सदस्यों की मृत्यु की स्थिति में उत्तराधिकारियों को अधिकतम सात लाख रुपये दिए जाते हैं।

इस प्रकार मृत्यु की स्थिति में उत्तराधिकारी निपटाए गए दावे के तहत धनराशि निकालने के लिए एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि, इस खबर के बारे में पीटीआई-भाषा द्वारा श्रम मंत्रालय के अधिकारियों को भेजे गए सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं मिला था।

भाषा पाण्डेय सुरभि मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers