EPFO Bonus:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कर्मचारियों के लिए एक बड़े काम की खबर सामने आई है। अक्सर नौकरीपेशा लोगों को अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा EPFO खाते में जमा करना होता है। EPFO को लेकर कुछ ऐसे नियम व शर्तें हैं, जिसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है। इन्ही में से एक हैं EPFO का लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट। ऐसे में अगर आप कुछ शर्तों को फॉलो कर लेते हैं तो आपके खाते में सीधे 50 हजार रुपए का बोनस दिया जाएगा।
क्या है EPFO का लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने ईपीएफ सब्सक्राइबरों को रिवॉर्ड यानी पुरस्कृत करने के मकसद से लॉयल्टी-कम-लाइफ बेनिफट पहल की सिफारिश की थी। इस नियम के तहत कर्मचारी को सीधे 50 हजार रुपए तक लाभ मिलता है। लेकिन, इसके लिए कुछ शर्तें हैं।
बोनस के लिए फॉलों करनी होगी ये शर्तें
ध्यान दें बोनस का फायदा उन लोगों को मिलता है, जो दो दशकों तक यानी 20 सालों तक अपने खातों में लगातार कॉन्ट्रिब्यूशन करके अटूट प्रतिबद्धता यानी कमिटमेंट दिखाते हैं। कहने का मतबल ऐसे सब्सक्राइबर्स जो एक ही पीएफ खाते में लगातार 20 साल तक योगदान जमा करते हैं, उन्हें 50,000 रुपए अतिरिक्त का लाभ मिलता है।
कैसे उठाए लाभ
इस लाभ के लिए योग्यता कर्मचारी की वेतन सीमा पर निर्भर करती है। ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को यह लाभ पाने के लिए उसी ईपीएफ खाते में लगातार कंट्रीब्यूशन जारी रखना होगा। 5,000 रुपये तक का मूल वेतन पाने वाले व्यक्तियों को 30,000 रुपये का बेनिफिट मिलता है। जबकि 5,001 रुपये से 10,000 रुपये के बीच कमाने वालों को 40,000 रुपये मिलते हैं। 10,000 रुपये से अधिक मूल वेतन वाले व्यक्ति इस प्रोग्राम के तहत अधिकतम 50,000 रुपये का लाभ पाने के लिए पात्र हैं।