EPFO e-wallet Big Update: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए गुड न्यूज.. अब ई-वॉलेट में ट्रांसफर होगा पीएफ क्लेम का पैसा, जानें कब से मिलेगी सुविधा

EPFO e-wallet Big Update: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए गुड न्यूज.. अब ई-वॉलेट में ट्रांसफर होगा पीएफ क्लेम का पैसा, जानें कब से मिलेगी सुविधा

  •  
  • Publish Date - December 20, 2024 / 10:39 AM IST,
    Updated On - December 20, 2024 / 10:39 AM IST

EPFO e-wallet: अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सब्सक्राइबर्स है तो यह खबर आपके लिए बड़े काम की है। पिछले दिनों खबर सामने आई थी की नए साल 2025 से सब्सक्राइबर्स ATM से पैसा निकाल सकेंगे। वहीं, अब खबर सामने आ रही है कि, ईपीएफओ (EPFO) और कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेंबर जल्द ई-वॉलेट के जर‍िये अपना क्‍लेम सेटल कर सकेंगे।

EPFO Higher Pension Latest Update: ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी.. अब हायर पेंशन के ल‍िए इस दिन तक अपलोड कर सकेंगे वेज ड‍िटेल्‍स

म‍िन‍िस्‍ट्री ऑफ लेबर एंड एम्‍पलॉयमेंट की सचिव सुमिता दौरा ने बताया कि, सरकार ने इस योजना पर चर्चा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) से संपर्क किया है। इसका मकसद र‍िटायरमेंट फंड तक पहुंच को आसान करना है।
सरकार इस पर चर्चा करने के लिए आरबीआई से बात कर रही है। इसका मकसद लोगों को उनका र‍िटायरमेंट फंड आसानी से प्रदान कराना है।

Read more: Sheetkalin Chutti 2024 CG Latest News: कल शाम से बंद हो जाएंगे छत्तीसगढ़ के सभी स्कूल, शीतकालीन छुट्टी के लिए आदेश जारी, जानिए कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल

फिलहाल पीएफ क्लेम के बाद ऑटो सेटलमेंट की राशि पीएफ खाते से लिंक बैंक खाते में जाती है, जिसे लोग एटीएम या बैंक जाकर निकलते हैं। तो उसके साथ ही अगले साल से पीएफ क्लेम की राशि सीधे एटीएम से निकल  सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब पीएफ क्लेम की राशि ई वॉलेट्स में भी भेजी जा सकेगी। इसके लिए बैंकरों से बातचीत शुरू हो चुकी है। जल्द ही योजना भी बनाई जाएगी।

Read more:  Bigg Boss 18 Eviction Voting Result: बिग बॉस के घर में हुआ शॉकिंग एलिमिनेशन, नाम सुनकर निकल पड़े सभी घरवालों के आंसू 

सुमिता दौरा ने बताया कि,  हमने बैंकों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। इसके ल‍िए हम प्‍लान बनाएंगे कि इसे व्यावहारिक रूप से कैसे क‍िया जा सकता है। इससे पहले कई मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया था क‍ि लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री ईपीएफओ (EPFO) के मेंबर्स को एटीएम से पीएफ निकालने की सुविधा देने के लिए डेबिट कार्ड जैसी सुविधा पर काम कर रहा है। लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री भारतीय कर्मचारियों को बेहतर सेवाएं देने के लिए अपनी तकनीक को उन्‍नत कर रही है। उन्‍होंने कहा था, हमने कुछ सुधार पहले ही देखे हैं। क्‍लेम तेजी से सेटल हो रहे हैं और कई गैर जरूरी प्रोसेस हटाए गए हैं। उन्‍होंने कहा था हमारा मकसद यह है क‍ि ईपीएफओ का आईटी सिस्टम बैंकों की तरह अच्छा हो जाए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

EPFO ई-वॉलेट क्या है?

EPFO ई-वॉलेट एक डिजिटल सुविधा है, जिसके माध्यम से सब्सक्राइबर्स अपने फंड से जुड़े दावे (क्लेम) को जल्दी और आसानी से सेटल कर सकेंगे।

ESIC मेंबर ई-वॉलेट का उपयोग कैसे करेंगे?

ESIC मेंबर्स ई-वॉलेट के जरिए अपने बीमा से संबंधित दावों को प्रोसेस कर सकेंगे। यह सुविधा डिजिटल भुगतान और त्वरित सेटलमेंट के लिए होगी।

EPFO और ESIC में ई-वॉलेट सुविधा कब लागू होगी?

इस सुविधा की आधिकारिक शुरुआत की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन इसे जल्द ही लागू करने की योजना है।

EPFO सब्सक्राइबर्स ATM से पैसा कब से निकाल सकेंगे?

नए साल 2025 से EPFO सब्सक्राइबर्स को ATM के माध्यम से अपने फंड का पैसा निकालने की सुविधा मिलेगी।

EPFO और ESIC मेंबर को ई-वॉलेट से क्या लाभ होंगे?

ई-वॉलेट के माध्यम से क्लेम सेटलमेंट तेज और पारदर्शी होगा। यह डिजिटल प्रक्रिया समय की बचत करेगी और सब्सक्राइबर्स को अपने फंड और बीमा का लाभ जल्दी मिलेगा।