एनवायरो इन्फ्रा के आईपीओ को दूसरे दिन 12.51 गुना अभिदान मिला

एनवायरो इन्फ्रा के आईपीओ को दूसरे दिन 12.51 गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 08:44 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) जल शोधन संयंत्र और ‘सीवरेज प्रणाली’ से जुड़ी परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन सोमवार को 12.51 गुना अभिदान मिल गया।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 3,07,93,600 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 38,52,17,131 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 34.59 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 8.71 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 2.58 गुना हासिल हुआ है।

एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स ने बृहस्पतिवार को एंकर यानी बड़े निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए।

कुल 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

कंपनी के आईपीओ में 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के अलावा प्रवर्तकों ने 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश की है।

वर्तमान में, प्रवर्तकों के पास एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स में 93 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय