नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) जल शोधन संयंत्र और ‘सीवरेज सिस्टम’ की पूरी परियोजनाओं के विकास में शामिल एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आरंभिक शेयर निर्गम के पहले दिन शुक्रवार को पूर्ण अभिदान मिल गया।
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में 3,07,93,600 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 6,38,69,269 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। यह बिक्री के लिए रखे गये निर्गम के मुकाबले 2.07 गुना है।
गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.98 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी में 2.04 गुना जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के मामले में 1.70 गुना अभिदान मिला।
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने बृहस्पतिवार को एंकर यानी बड़े निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए।
कुल 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर है।
कंपनी के आईपीओ में 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम के अलावा प्रवर्तकों ने 52.68 लाख शेयर बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखा है।
वर्तमान में, प्रवर्तकों के पास एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स में 93 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण