स्टार्टअप के साथ सहयोग करने के लिए बड़ी कंपनियों को कर रहे प्रोत्साहित: डीपीआईआईटी सचिव |

स्टार्टअप के साथ सहयोग करने के लिए बड़ी कंपनियों को कर रहे प्रोत्साहित: डीपीआईआईटी सचिव

स्टार्टअप के साथ सहयोग करने के लिए बड़ी कंपनियों को कर रहे प्रोत्साहित: डीपीआईआईटी सचिव

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 07:47 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 7:47 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) सरकार बड़ी कंपनियों को व्यावसायिक चुनौतियों और समस्याओं के समाधान के लिए स्टार्टअप के साथ सहयोग करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे उभरते उद्यमियों की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अमरदीप सिंह भाटिया ने शुक्रवार को कहा कि ‘एंजल कर’ को समाप्त करने जैसे उपायों से स्टार्टअप्स को वापस आने और भारत में अपनी कंपनियों को पंजीकृत कराने में मदद मिल रही है।

भाटिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, “बड़ी कंपनियों के पास बहुत काम हो सकता है। …और अगर उन्हें कोई समस्या आती है, तो वे ज्यादा संसाधन जुटाने के बजाय, समस्या को हल करने के लिए कंपनी के बाहर किसी के साथ सहयोग करना पसंद कर सकती हैं। इसलिए, हम आपको स्टार्टअप के साथ काम करने के लिए कह रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि इसके लिए कई बड़ी कंपनियां आगे आई हैं और उन्होंने सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनियों ने ग्लास को सील करने के नए तरीके विकसित करने और पीसीबी विनिर्माण के लिए नई तकनीकें विकसित करने जैसी अपनी समस्याएं स्टार्टअप के साथ साझा की हैं।

उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि (स्टार्टअप इंडिया पहल के) 10वें वर्ष में हम निजी उद्यमों और कंपनियों को स्टार्टअप के साथ अधिक सहयोग करने के लिए प्रेरित कर सकेंग। इसमें कुछ काम स्टार्टअप को देना, नए उत्पाद लाने के लिए उनके साथ सहयोग करना, उन्हें मार्गदर्शन के माध्यम से सहायता प्रदान करना, प्रयोगशालाओं और परीक्षण सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करना शामिल है।”

सचिव ने कहा कि विभाग भारतीय स्टार्टअप और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के बीच बेहतर एकीकरण पर भी विचार कर रहा है।

भाटिया ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे स्टार्टअप अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ गठजोड़ करें, जहां वे अपने कार्यों को हमारे स्टार्टअप को दे सकें। हम ऐसा जुड़ाव चाहते हैं।”

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers