एमराल्ड हेवन रियल्टी ने उत्तरी बेंगलुरु और चेन्नई में भूखंड खरीदे

एमराल्ड हेवन रियल्टी ने उत्तरी बेंगलुरु और चेन्नई में भूखंड खरीदे

  •  
  • Publish Date - September 28, 2024 / 08:09 PM IST,
    Updated On - September 28, 2024 / 08:09 PM IST

चेन्नई, 28 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी एमराल्ड हेवन रियल्टी लिमिटेड (टीवीएस एमराल्ड) ने 900 करोड़ रुपये के संयुक्त बिक्री लक्ष्य के साथ दो भूखंड खरीदे हैं। कंपनी ने शनिवार को बयान में यह जानकारी दी।

टीवीएस होल्डिंग्स लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टीवीएस एमराल्ड ने उत्तरी बेंगलुरु के थनिसांद्रा में चार एकड़ भूखंड का अधिग्रहण किया है। इसमें पांच लाख वर्गफुट क्षेत्रफल बिक्री-योग्य है और इसका बुकिंग मूल्य 600 करोड़ रुपये है।

कंपनी ने चेन्नई के पादुर में भी चार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है, जिसका बुकिंग मूल्य 300 करोड़ रुपये है।

टीवीएस एमराल्ड के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीराम अय्यर ने बयान में कहा, “बेंगलुरु और चेन्नई में हमारा दोहरा विस्तार उच्च वृद्धि वाले क्षेत्रों में प्रीमियम आवासीय परियोजनाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उत्तरी बेंगलुरु में हमारी दूसरी परियोजना थनिसांद्रा ऐसे समय में आई है जब इस क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है।”

भाषा अनुराग रमण

रमण