एम्बे लैबोरेटरीज के आईपीओ को 173.18 गुना अभिदान मिला

एम्बे लैबोरेटरीज के आईपीओ को 173.18 गुना अभिदान मिला

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 09:39 PM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 09:39 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) संस्थागत निवेशकों की उत्साहजनक भागीदारी के बीच सोमवार को पेशकश के अंतिम दिन एम्बे लैबोरेटरीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 173.18 गुना अभिदान मिला।

एनएसई पर छोटी एवं मझोली कंपनियों (एसएमई) के बारे में उपलब्ध आंकडों के मुताबिक, आईपीओ के तहत की गई 40,42,001 शेयरों की पेशकश के मुकाबले कुल 69,99,86,000 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 324.22 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 195.06 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 61.90 गुना अभिदान मिला।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 65-68 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था। ऊपरी मूल्य पर शेयर बिक्री से कुल 44.68 करोड़ रुपये जुटने का अनुमान है।

इस आईपीओ में 62.58 लाख ताजा शेयर जारी किए गए हैं जबकि 3.12 लाख मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश भी की गई है।

इस निर्गम से मिलने वाली शुद्ध राशि का इस्तेमाल कंपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी जबकि शेष पूंजी सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों में लगाई जाएगी।

वर्ष 1985 में स्थापित एम्बे लैबोरेटरीज राजस्थान में स्थित अपनी विनिर्माण इकाई में फसल सुरक्षा के लिए कृषि रसायन उत्पाद बनाती है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम