एमार इंडिया गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

एमार इंडिया गुरुग्राम में नई आवासीय परियोजना पर 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 12:17 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 12:17 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) रियल्टी फर्म एमार इंडिया गुरुग्राम में एक नई लक्जरी आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए लगभग 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

एमार इंडिया, जो दुबई स्थित एमार प्रॉपर्टीज का हिस्सा है, ने गुरुग्राम के सेक्टर 112 में एक नई आवासीय परियोजना ‘अर्बन एसेंट’ शुरू की है।

एमार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने पीटीआई-भाषा को बताया, ”हमने गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक नई आवासीय परियोजना शुरू की है। यह 9.2 एकड़ की लक्जरी आवासीय परियोजना है, जहां हम 816 अपार्टमेंट बनाएंगे।”

उन्होंने कहा कि यह परियोजना भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) के तहत शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि इस हरित परियोजना को विकसित करने के लिए कुल निवेश लगभग 1,600 करोड़ रुपये होगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय