भारत में लॉन्च हुई 461 किमी की रेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे ये दमदार फीचर, इतने रुपए देकर खरीद सकते हैं आप

भारत में लॉन्च हुई 461 किमी की रेज देने वाली इलेक्ट्रिक कारः Electric car ZS EV with a range of 461 km launched in India

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली : Electric car ZS EV  एमजी मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने देश में जेडएस ईवी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये से शुरू है। नयी जेडएस ईवी दो संस्करणों- एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत क्रमश: 21.99 लाख रुपये और 25.88 लाख रुपये है।

Read more :  खर्चें के लिए नहीं थे पैसे, युवक ने सगे भाई का अपहरण कर पिता से मांगी 40 लाख की फिरौती, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस 

Electric car ZS EV  कंपनी ने कहा कि उसने एक्सक्लूसिव संस्करण के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि एक्साइट ट्रिम के लिए बुकिंग जुलाई 2022 से शुरू होगी। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने कहा कि जेडएस ईवी की मांग उत्साहजनक रही है और नया संस्करण ग्राहकों के साथ ब्रांड के जुड़ाव को और मजबूत करेगा।

Read more :  थाने में आपस में विवाद और मारपीट करने के मामले SI और ASI लाइन अटैच, SSP माथुर ने की कार्रवाई 

उन्होंने कहा कि जेडएस ईवी ब्रिटेन, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया सहित प्रमुख वैश्विक बाजारों में सफल रही है।