मुंबई, 10 दिसंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी ईकेए मोबिलिटी को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) से 70 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति के लिए करीब 150 करोड़ रुपये के दो ठेके मिले हैं।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा, इनमें बसों की आपूर्ति के साथ उनका रखरखाव शामिल है। ये बसें यूपीएसआरटीसी के बेड़े को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
ईकेए मोबिलिटी ने कहा, कंपनी सुचारू संचालन के लिए चार्जर भी उपलब्ध कराएगी। इसमें अगले 10 वर्षों तक इनका सर्वोच्च प्रदर्शन बनाए रखने के लिए दीर्घकालिक वार्षिक रखरखाव भी शामिल है।
भाषा निहारिका
निहारिका