ईआईबी ग्लोबल बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे के लिए 30 करोड़ यूरो का कर्ज देगा

ईआईबी ग्लोबल बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे के लिए 30 करोड़ यूरो का कर्ज देगा

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 09:50 PM IST

गांधीनगर, 25 अक्टूबर (भाषा) यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी ग्लोबल) बेंगलुरु उपनगरीय रेलवे के लिए 30 करोड़ यूरो (लगभग 2,800 करोड़ रुपये) का ऋण देगा। एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ईआईबी की उपाध्यक्ष निकोला बीयर ने यहां कहा, ”30 करोड़ यूरो का यह ऋण बेंगलुरु में चार विशेष रेल गलियारों को शामिल करते हुए एक नया उपनगरीय रेलवे नेटवर्क बनाने के लिए है। यह नेटवर्क कुल 149 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 58 स्टेशन और दो डिपो शामिल होंगे।”

उन्होंने कहा कि यह परियोजना किफायती यातायात के लिए सड़क से रेल की ओर जाने के मॉडल को बढ़ावा देती है। साथ ही भीड़भाड़, वायु और ध्वनि प्रदूषण, सड़क सुरक्षा और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से मुद्दों का भी समाधान करती है।

बीयर ने कहा कि 2016 से ईआईबी ने पूरे भारत में परिवहन क्षेत्र के लिए 3.25 अरब यूरो (लगभग 30,225 करोड़ रुपये) के ऋण दिए हैं।

उन्होंने कहा कि भारत, यूरोप के बाहर ईआईबी परिवहन वित्तपोषण का सबसे बड़ा लाभार्थी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण