कुशल लॉजिस्टिक, कागज रहित प्रणाली अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने में मददगार: वाणिज्य सचिव

कुशल लॉजिस्टिक, कागज रहित प्रणाली अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने में मददगार: वाणिज्य सचिव

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 08:47 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कुशल लॉजिस्टिक और कागज रहित प्रणाली महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि व्यापार और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए मजबूत संपर्क महत्वपूर्ण है।

बर्थवाल ने बृहस्पतिवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास करते समय सहकारी प्रयासों में भरोसा और पारदर्शिता जरूरी है।

सचिव ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि ”हम सदस्य देशों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान सहित एससीओ चार्टर के सिद्धांतों को बनाए रखें।”

वाणिज्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”बर्थवाल ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए कुशल लॉजिस्टिक के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सीमा पार लेनदेन को सुव्यवस्थित करने की दिशा में कागज रहित कारोबार एक महत्वपूर्ण कदम है।”

उन्होंने एससीओ के सरकार प्रमुखों की अध्यक्षता के लिए पाकिस्तान को बधाई दी और संगठन का नया सदस्य बनने पर बेलारूस का स्वागत किया।

बैठक के दौरान मंत्रियों ने सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर आधारित तीन दस्तावेजों को मंजूरी दी, जिसमें सदस्य देशों के व्यापार संवर्धन संगठनों के बीच सहयोग की अवधारणा शामिल है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण