ईईडीएल चंडीगढ़ के लिए विश्वसनीय बिजली समाधान उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध

ईईडीएल चंडीगढ़ के लिए विश्वसनीय बिजली समाधान उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 11:12 AM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 11:12 AM IST

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (भाषा) एमिनेंट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (ईईडीएल) चंडीगढ़ के निवासियों को ‘‘विश्वसनीय, कुशल तथा अभिनव बिजली समाधान’’ प्रदान करने की योजना बना रही है।

ईईडीएल, आरपी-संजीव गोयनका समूह के तहत सीईएससी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है।

कंपनी की इस पहल का उद्देश्य उपभोक्ता सेवाओं को बढ़ाना, परिचालन दक्षता में सुधार करना और वित्तीय रूप से कुशल वितरण मॉडल प्रदान करना है।

आरपी-संजीव गोयनका समूह (आरपीएसजी समूह) के अध्यक्ष पी. आर. कुमार (विद्युत वितरण) ने कहा, ‘‘ केंद्र सरकार और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रशासन द्वारा हम पर जताए गए भरोसे की हम काफी कद्र करते हैं।’’

कुमार ने ईईडीएल के पास बिजली वितरण में विशेषज्ञता का अभाव होने खबरों को भी निराधार बताया।

भाषा निहारिका

निहारिका