नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) हरित परियोजनाओं के लिए वित्त पोषण उपलब्ध कराने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इकोफाई ने दक्षिण भारत में सौर ऊर्जा की पहुंच को सुलभ बनाने के लिए स्वेलेक्ट सिस्टम्स लि. के साथ समझौता किया है।
एवरफोर्स कैपिटल समर्थित इकोफाई ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि वह साझेदारी के तहत स्वेलेक्ट की विनिर्माण और वितरण इकाइयों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर पहुंच बनाएगी और सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए वित्तीय समाधान प्रदान करेगी।
कंपनी ने कहा कि यह साझेदारी रणनीतिक रूप से सरकार की पीएम सूर्य घर पहल के साथ जुड़ी हुई है। इसका उद्देश्य सुलभ ऋण समाधान प्रदान कर छत पर लगने वाले (रूफटॉप) सौर संयंत्र स्थापना में तेजी लाना है।
इकोफाई की सह-संस्थापक प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजश्री नांबियार ने कहा, “स्वेलेक्ट की विनिर्माण और वितरण क्षमताओं के साथ…जुड़कर हम न केवल वित्तीय समाधान प्रदान कर रहे हैं बल्कि दक्षिण भारत में घरों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के लिए ऊर्जा के क्षेत्र स्वावलंबन हासिल करने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं।”
इस साझेदारी पर स्वेलेक्ट एनर्जी सिस्टम्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आर चेलप्पन ने कहा, “ऊर्जा क्षेत्र में चार दशकों की विशेषज्ञता के साथ हम मानते हैं कि जब सौर ऊर्जा अपनाने की बात आती है तो कर्ज आम जनता के लिए एक महत्वपूर्ण बाधा बनी हुई है। इकोफाई के साथ हमारा सहयोग इस चुनौती का सीधा समाधान करता है।”
भाषा अनुराग रमण
रमण