नई दिल्ली। Bank of Baroda reduced interest rate: लगभग सभी बैंक और कई हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां (एचएफसी) घर/ फ्लैट/ जमीन खरीदने के लिए होम लोन प्रदान करती हैं। आवेदक के क्रेडिट स्कोर, मासिक आय, लोन राशि, लोन टू वैल्यू (LTV) रेश्यो, जॉब प्रोफ़ाइल, नियोक्ता/ कंपनी की प्रोफ़ाइल आदि के आधार पर 30 वर्षों तक की अवधि के लिए होम लोन प्रदान किया जाता है। इसी बीच बता दे कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुक्रवार को अपने होम लोन की ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत घटाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया है। इसके साथ ही सीमित समय के लिए प्रोसेसिंग फी को भी माफ कर दिया गया है।
Bank of Baroda reduced interest rate: बीओबी द्वारा दी जा रही होम लोन की यह दर एसबीआई और एचडीएफसी के मुकाबले कम है। इन संस्थानों की नई दरें 8.40 प्रतिशत है। बता दें कि बीओबी सीमित समय के लिए ही कम ब्याज पर होम लोन दे रहा है। बैंक ने कहा कि नई दर अगले सोमवार से लागू होगी और दिसंबर के अंत तक प्रभावी रहेगी। बीओबी के महाप्रबंधक एच.टी. सोलंकी ने कहा, हमारा होन लोन रेट अब उद्योग में सबसे कम और सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी दरों में है। हम ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की छूट देने के साथ ही प्रोसेसिंग शुल्क को भी पूरी तरह माफ कर रहे हैं।
Bank of Baroda reduced interest rate: आपको सीमित समय के लिए 8.25 फीसदी की ब्याज दर पर लोन मिल रहा है। यह कई बड़े बैंकों से काफी कम है। आपको कोई प्रोसेसिंग फी नहीं देनी है। 360 महीने तक के फ्लेक्सिबल टेन्योर की सुविधा मिल रही है। प्रीपेमेंट पर कोई शुल्क नहीं देना है। आप कुछ स्टेप्स को पूरा कर डिजिटल होम लोन भी ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/loans/home-loan पर होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
हेवी एक्सरसाइज से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा! आ चुके है कई मामले, एक्सपर्ट्स ने दिए सुझाव
Bank of Baroda reduced interest rate: SBI अपने होम लोन लेने वाले नए ग्राहकों को ब्याज पर 25 बेसिस पॉइंट्स या 0.25 फीसदी तक की रियायत दे रहा है। इससे बैंक का होम लोन 8.40 फीसदी का हो गया है। यह ऑफर जनवरी 2023 तक के लिए है, वहीं HDFC ने भी ब्याज दरें 0.20 फीसदी घटाई हैं और इसे 8.40 फीसदी कर दिया है। हालांकि, एचडीएफसी की सस्ती ब्याज दर नवंबर के अंत तक ही उपलब्ध हैं। बैंक ऑफ इंडिया भी 8.30 की दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। आप दूसरे बैंकों में चल रहे लोन को बैंक ऑफ इंडिया में ट्रांसफर करा सकते हैं।