नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) यात्रा टिकट बुकिंग के ऑनलाइन मंच ईजमाईट्रिप ने मालदीव के लिए उड़ानों की बुकिंग सेवा बहाल कर दी है।
ईजमाईट्रिप ने इस साल जनवरी में मालदीव के भारत के साथ विवाद में उलझने पर मालदीव के लिए उड़ानों की बुकिंग रोक दी थी।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के ‘संबंधों में सुधार आने के बाद’ उसने बुकिंग बहाल करने का फैसला किया है।
ईजमाईट्रिप ने जनवरी में मालदीव के लिए बुकिंग रोक दी थी, जब मालदीव के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद उनके बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने एक बयान में कहा, “भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने में दोनों सरकारों की तरफ से सकारात्मक प्रगति को देखते हुए हम मालदीव के लिए बुकिंग बहाल कर रहे हैं। यह निर्णय सजग विचार-विमर्श और मालदीव के पर्यटन मंत्रालय के प्रतिनिधिमंडल और हमारे कार्यालय के साथ रचनात्मक बातचीत के बाद लिया गया है।”
भाषा अनुराग प्रेम
प्रेम