ईजमाईट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने दिया इस्तीफा, भाई रिकांत ने संभाली जिम्मेदारी

ईजमाईट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने दिया इस्तीफा, भाई रिकांत ने संभाली जिम्मेदारी

  •  
  • Publish Date - January 1, 2025 / 01:15 PM IST,
    Updated On - January 1, 2025 / 01:15 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) यात्रा से जुड़े ऑनलाइन मंच ईजमाईट्रिप के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने ‘‘व्यक्तिगत कारणों’’ से इस्तीफा दे दिया है।

निशांत पिट्टी के भाई एवं सह-संस्थापक रिकांत पिट्टी को उनकी जगह नया सीईओ नियुक्त किया गया है। वह वर्तमान में कंपनी के कार्यकारी निदेशक हैं।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा ‘‘ अपनी नई भूमिका में रिकांत कंपनी की रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे, नवाचार को बढ़ावा देंगे और उद्योग में ईजमाईट्रिप की स्थिति को और मजबूत करने के लिए ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाएंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका