Earned lakh rupees from Bonsai plant: नई दिल्ली। अगर आप महंगाई के इस दौर में नौकरी छोड़कर बिजनेस करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेहद ही काम की खबर है। आज हम आपके लिए जबरदस्त बिजनेस प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कम लागत में मोटी कमाई होगी। मौजूदा समय में औषधियों की काफी मांग हैं। काफी लोगों ने इनको पैसे बनाने का जरिया बना लिया है। इस कैटेगरी में बोन्साई प्लांट का पौधा भी शामिल है। इसे लोग गुड़लक मानते हैं। ऐसे में आप बोन्साई का प्लांट लगाकर सेल शुरु कर सकते हैं।
बोनसाई प्लांट का उपयोग सजावट के अलावा ज्योतिष और वास्तुकला के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। केंद्र सरकार इसकी खेती करने के लिए लोगों की मदद कर रही है। दरअसल किसानों को इसकी खेती के लिए आर्थिक मदद प्रदान करती है।
इसका पहला तरीका ये हैं कि आप थोड़े से पौधे लगाकर अपने घर में ही इसका बिजनेस शुरू कर सकते हैं। लेकिन इसमें जरा समय लगेगा। क्योंकि बोनसाई प्लांट को तैयार होने में कम से कम दो साल का समय लगता है। इसके अलावा आप नर्सरी से तैयार प्लांट लाकर उनको 30 से 50 फीसदी से ज्यादा की कीमत पर सेल कर सकते हैं। आप इस बिजनेस को 20 हजार रुपये में भी शुरु कर सकते हैं। बहराल शुरुआत में आप इसे अपनी आवश्यताओं के हिसाब से शुरु करें। इसके बाद प्रॉफिट और सेल बढ़ने पर बिजनेस को और भी बढ़ाया जा सकता है।
इस समय लोग इसे लकी प्लांट भी मानते हैं। इसको अपने घर या फिर ऑफिस में सजावट के लिए रखते हैं। बहराल इस प्लांस की मांग काफी बढ़ भी गई है। आज के ससमय मार्केट में इन पौधों की कीमत 200 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक है। इसके अलावा बोन्साई प्लांट के शौकीन लोग इसकी मुंहमांगी कीमत देने को तैयार रहते हैं।
अगर तीन साल में करीब 240 रुपये प्लांट की लागत आती है तो उसमें 120 रुपए प्रति प्लांट के हिसाब से सरकारी मदद मिलेगी। नार्थ ईस्ट को छोड़कर बाकी के क्षेत्रों में 50 फीसदी तक पैसा लगाना होता है। इसमें 60 फीसदी सरकार और 40 फीसदी किसान का खर्च आएगा।
Earned lakh rupees from Bonsai plant: अगर आप एक हेक्टेयर में 1500 से 2500 पौधे लगाते हैं तो आप 4 साल में 3 से साढ़ें तीन लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं। बता दें इसमें हर साल रिप्लांटेशन करने की आवश्यकता नहीं होती है। क्योंकि बांस के पौधे करीब 40 साल तक चलते हैं। अगर आप दूसरी फसलों के साथ में खेत की मेड पर 4 मीटर तक बांस लगाते हैं तो एक हेक्टेर में चौथे साल में 30 हजार रुपए तक की कमाई हो सकती है। इसकी खेती से किसान अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
सरकार ने जलमार्ग से माल ढुलाई को बढ़ावा देने के…
10 hours agoएनसीएल ने पिछले 10 वर्षों में सीएसआर पर 1,000 करोड़…
10 hours agoहिंदुजा समूह की कंपनी को जनवरी के अंत तक रिलायंस…
10 hours ago