नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) दत्ता पावर इन्फ्रा ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ शुरुआती समझौता किया है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि जयपुर में कंपनी के प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये।
दत्ता पावर इन्फ्रा 1,000 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करना चाहती है। इसमें सौर, पवन और हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा संयंत्र लगाना) परियोजनाएं शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर, प्रतापगढ़ और जोधपुर जिलों में परियोजनाओं से 500-750 लोगों के लिए नौकरियां सृजित होंगी।
भाषा रमण अजय
अजय