नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) डोमेन जियोहॉटस्टार.कॉम के मालिक दुबई निवासी भाई-बहन जैनम और जीविका ने इसे रिलायंस को बिना किसी शुल्क के हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है। इससे विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर अटकलों पर विराम लग गया है।
इंटरनेट डोमेन नाम की इस खबर ने हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर बहुत ध्यान आकर्षित किया। हालांकि, यह खबर दोनों भाई-बहन के अनुसार ‘सेवा और दया’ के साथ समाप्त हुई।
इस वेबसाइट आईडी को पिछले साल रिलायंस जियो और डिज्नी हॉटस्टार के संभावित विलय के बारे में अटकलों के बीच दिल्ली स्थित एक ऐप डेवलपर ने पंजीकृत किया था।
पिछले महीने, डेवलपर ने डोमेन के स्वामित्व हस्तांतरण के बदले में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अपनी उच्च शिक्षा के लिए धन की मांग की थी। यह मांग रिलायंस जियो और द वॉल्ट डिज़्नी द्वारा अपने मीडिया व्यवसायों के विलय की औपचारिक घोषणा के कुछ दिनों बाद की गई थी।
बाद में, दुबई निवासी भाई-बहन ने ‘जियोहॉटस्टार.कॉम’ डोमेन को इसके पंजीकृत मालिक से खरीद लिया। माना जाता है कि रिलायंस के पंजीकृत मालिक के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद डोमेन को दुबई स्थित भाई-बहनों को बेच दिया गया था।
भाई-बहन ने बताया कि रिलायंस आईपी की कानूनी टीम ने उनसे संपर्क किया और दोनों ने स्वामित्व उन्हें (रिलायंस) सौंपने का फैसला किया।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एसीएमई सन पावर को आरईसी से 3,753 करोड़ रुपये का…
35 mins ago