Dry Fruits Prices Increased: हिंदूओं का पावन त्योहार नवरात्र की शुरूआत होने जा रही है। इससे पहले सूखे ड्राई फ्रूट्स के दाम आसमान छू रहें है। एक महीने के अंदर मखाना में 100 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। जो मखाना 700-750 रुपये प्रतिकिलो बिकता था। वह इस बार 800-850 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। यही हाल किशमिश, बादाम का भी है। कारोबारियों के अनुसार मेवे के दामों में 20-25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नवरात्र में कीमतें और बढ़ने के आसार हैं।
Dry Fruits Prices Increased: शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। ऐसे में लोगों ने नवरात्र से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी है। इससे पहले सूखे मावे के दामों में तेज आ गई है। इस साल मखाने की पैदावर कमजोर हुई है, जिससे बाजार में 100 रुपये प्रतिकिलो तक तेजी है। बता दें लखनऊ में अधिकांश मेवा दिल्ली और मुंबई से आता है, लेकिन ऑनलाइन खरीदारी के कारण थोक और खुदरा बाजार पर इसका असर है।
Dry Fruits Prices Increased: फुटकर कारोबारियों का कहना है कि त्योहार करीब आते ही सूखे मेवे के दाम बढ़ गए हैं। कृष्ण जन्माष्टमी से अब तक बादाम, चिरौंजी, काजू, मखाना और छुहारा आदि के 20 फीसदी तक दाम बढ़ गए हैं। सिंघाड़ा आटा 130 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रतिकिलो और कुट्टू आटा 100 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। फुटकर बाजार में चीनी 40-42 रुपये से बढ़कर 44-45 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।
– मखाना 700-750 रुपये 800-850 रुपये
– छुआरा 300-320 रुपये 325-350 रुपये
– किशमिश 280-320 रुपये 300-350 रुपये
– बादाम 850-880 रुपये 900-950 रुपये
– बड़ा छुआरा 250 रुपये 300 रुपये
– अंजीर 1000 रुपये 1200 रुपये
– बड़ा काजू 950 रुपये 960 रुपये
– नारियल गोला 180 रुपये 200 रुपये
– चिरौंजी 1650 रुपये 1800 रुपये
– कैसर 180 रुपये 230 रुपये (प्रतिग्राम)
– चीनी 40-42 रुपये 44-45 रुपये किलो मिल रहा है।