Dry Fruits Prices Increased

Dry Fruits Prices Increased: नवरात्र में जनता की जेब पर हमला, बढ़ गए ड्राय फ्रूट्स के दाम, देखें ताजा रेट्स

Dry Fruits Prices Increased नवरात्र से पहले बढ़ी मेवे की कीमतें, दामों में 20-25 फीसदी तक उछाल, देखें रेट लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: October 5, 2023 / 04:05 PM IST
,
Published Date: October 5, 2023 4:05 pm IST

Dry Fruits Prices Increased: हिंदूओं का पावन त्योहार नवरात्र की शुरूआत होने जा रही है। इससे पहले सूखे ड्राई फ्रूट्स के दाम आसमान छू रहें है। एक महीने के अंदर मखाना में 100 रुपये प्रतिकिलो की तेजी आई है। जो मखाना 700-750 रुपये प्रतिकिलो बिकता था। वह इस बार 800-850 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। यही हाल किशमिश, बादाम का भी है। कारोबारियों के अनुसार मेवे के दामों में 20-25 फीसदी तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है। नवरात्र में कीमतें और बढ़ने के आसार हैं।

Dry Fruits Prices Increased: शारदीय नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। ऐसे में लोगों ने नवरात्र से जुड़ी सामग्रियों की खरीदारी शुरू कर दी है। इससे पहले सूखे मावे के दामों में तेज आ गई है। इस साल मखाने की पैदावर कमजोर हुई है, जिससे बाजार में 100 रुपये प्रतिकिलो तक तेजी है। बता दें लखनऊ में अधिकांश मेवा दिल्ली और मुंबई से आता है, लेकिन ऑनलाइन खरीदारी के कारण थोक और खुदरा बाजार पर इसका असर है।

Dry Fruits Prices Increased: फुटकर कारोबारियों का कहना है कि त्योहार करीब आते ही सूखे मेवे के दाम बढ़ गए हैं। कृष्ण जन्माष्टमी से अब तक बादाम, चिरौंजी, काजू, मखाना और छुहारा आदि के 20 फीसदी तक दाम बढ़ गए हैं। सिंघाड़ा आटा 130 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रतिकिलो और कुट्टू आटा 100 रुपये से बढ़कर 120 रुपये प्रतिकिलो हो गया है। फुटकर बाजार में चीनी 40-42 रुपये से बढ़कर 44-45 रुपये प्रतिकिलो हो गई है।

फुटकर बाजार में मेवा के दाम

मेवा             04 सितम्बर           04 अक्टूबर

– मखाना            700-750 रुपये          800-850 रुपये
– छुआरा            300-320 रुपये          325-350 रुपये
– किशमिश          280-320 रुपये         300-350 रुपये
– बादाम            850-880 रुपये          900-950 रुपये
– बड़ा छुआरा      250 रुपये                   300 रुपये
– अंजीर            1000 रुपये                 1200 रुपये
– बड़ा काजू        950 रुपये                   960 रुपये
– नारियल गोला   180 रुपये                    200 रुपये
– चिरौंजी          1650 रुपये                  1800 रुपये
– कैसर            180 रुपये                    230 रुपये (प्रतिग्राम)
– चीनी            40-42 रुपये               44-45 रुपये किलो मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- Congress Leader expelled: कांग्रेस पार्टी ने Big Boss फेम को पार्टी से 6 साल के लिए किया निष्कासित, खोला करतूतों का कच्चा चिट्ठा, जानें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- Priyanka Gandhi Dhar Rally: पीएम मोदी को शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने में आती है शर्म, जानें प्रियंका ने क्यों कही ऐसी बात

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers