डीआरआई ने बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया: वित्त मंत्रालय

डीआरआई ने बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया: वित्त मंत्रालय

डीआरआई ने बांग्लादेश से तस्करी कर लाया गया 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया: वित्त मंत्रालय
Modified Date: February 13, 2023 / 10:34 pm IST
Published Date: February 13, 2023 10:34 pm IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए जा रहे करीब 14 करोड़ रुपये मूल्य का 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई द्वारा तस्करी का भंडाफोड़ करने के लिए ‘ऑपरेशन ईस्टर्न गेटवे’ नामक मुहिम शुरू की गई है।

 ⁠

डीआरआई ने इस वित्त वर्ष में अब तक 1,000 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है।

बांग्लादेश, त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में एक सिंडिकेट त्रिपुरा राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा के जरिये बांग्लादेश से भारत में भारी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहा था।

ऑपरेशन के तौर पर, डीआरआई के विभिन्न दलों को भारत-बांग्लादेश सीमा सहित पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, उक्त ऑपरेशन में तस्करी का कुल 24.4 किलोग्राम सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपये थी। मामले में जांच जारी है।

भाषा रिया अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में