मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गोदरेज एंड बॉयस (जीएंडबी) सहित निजी क्षेत्र की 10 कंपनियों के साथ ऑक्सीजन जेनरेटर के विनिर्माण के लिए अनुबंध किया है।
जीएंडबी की इकाई गोदरेज प्रीसिशन इंजीनियरिंग (जीपीई) को डीआरडीओ प्रयोगशाला डिफेंस बायो-इंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रोमेकेनिकल लैब से ऑक्सीजन जेनरेटर के विनिर्माण का ऑर्डर मिला है। जीएंडबी ने बयान में यह जानकारी दी।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन का भारी संकट हो गया था, जिसकी वजह से राज्य की एजेंसियों को लोगों का जीवन बचाने के लिए देश में सभी उपलब्ध स्रोतों से ऑक्सीजन मंगानी पड़ी थी। उस समय सड़क मार्ग में टैंकरों से लेकर रेलवे और हवाई मार्ग से ऑक्सीजन का प्रबंध करना पड़ा था।
बयान में कहा गया है कि मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेटर का पहला बैच उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तथा मध्य प्रदेश के अस्पतालों में लगाया गया है।
बयान में कहा गया है कि प्रत्येक जेनरेटर प्रति मिनट 250 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन कर सकता है जो 50 मरीजों की जरूरत को पूरा करेगा।
भाषा अजय
अजय महाबीर
महाबीर