विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप की मदद के लिए डीपीआईआईटी का बोट से समझौता

विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप की मदद के लिए डीपीआईआईटी का बोट से समझौता

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप को सलाह देने के लिए सुनने (ऑडियो) और पहनने वाले (वियरेबल्स) उपकरण बनाने वाले ब्रांड बोट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

डीपीआईआईटी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना और डीपीआईआईटी द्वारा मान्यता प्राप्त स्टार्टअप को अनुरूप सहायता प्रदान करना है, जिसमें डी2सी (सीधे उपभोक्ता तक) और विनिर्माण क्षेत्र के स्टार्टअप शामिल हैं।”

समझौता ज्ञापन की प्रमुख विशेषताओं में स्टार्टअप, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों को सलाह देने के लिए कार्यक्रम तैयार करना, इसके अलावा प्रोटोटाइप विकास जैसे विभिन्न लक्ष्यों के लिए संसाधन, मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करना तथा अंतरराष्ट्रीय विस्तार के लिए संपर्क और अंतर्दृष्टि प्रदान करना शामिल है।

डीपीआईआईटी में संयुक्त सचिव संजीव ने कहा, “स्टार्टअप को बोट जैसे उद्योग दिग्गजों के साथ जोड़कर हमारा उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, उत्पाद विकास को बढ़ाना और विश्वस्तरीय ब्रांड की स्थापना का समर्थन करना है।”

बोट के सह-संस्थापक अमन गुप्ता ने कहा कि इस सहयोग के माध्यम से कंपनी साथी उद्यमियों और भारतीय कंपनियों को सक्रिय रूप से समर्थन और सशक्त बनाएगी।

भाषा अनुराग रमण

रमण