नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने विनिर्माण क्षेत्रों में स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए परिधान बनाने वाली कंपनी शाही एक्सपोर्ट्स की अनुषंगी भाने ग्रुप के साथ एक समझौता किया है।
डीपीआईआईटी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि भाने ग्रुप के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत कंपनी विनिर्माण के साथ-साथ अन्य उत्पादन क्षेत्रों में विशेषज्ञता वाले स्टार्टअप के लिए ‘इनक्यूबेशन’ कार्यक्रम शुरू करेगी और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप प्रणालियों के साथ संबंधों को बढ़ावा देगी।
बयान के अनुसार, यह देश में नए विनिर्माण उद्यमियों को बढ़ावा देने पर सरकार के जोर का हिस्सा है।
डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव संजीव ने कहा कि स्टार्टअप और भाने ग्रुप जैसी स्थापित कंपनियों के बीच संबंधों को सुविधाजनक बनाकर ‘हम एक पारस्परिक रूप से लाभकारी वातावरण को बढ़ावा देते हैं जहां नवाचार पनपता है और भारतीय व्यवसाय वैश्विक सफलता प्राप्त करते हैं।’
भाने ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक आनंद आहूजा ने कहा कि वैश्विक ब्रांड भारतीय स्टार्टअप में निवेश करने पर विचार कर रहे हैं।
भाषा अनुराग रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)