डीपी वर्ल्ड, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभिनव रेल समाधान पर साझेदारी की

डीपी वर्ल्ड, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभिनव रेल समाधान पर साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 03:36 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 03:36 PM IST

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) डीपी वर्ल्ड और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पेट्रोकेमिकल्स उद्योग के लिए एक अभिनव लॉजिस्टिक समाधान पेश करने के लिए साझेदारी की है। इसके तहत मालढुलाई को सड़क से रेल की ओर स्थानांतरित किया जाएगा और कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी आएगी।

दुबई स्थित लॉजिस्टिक परिचालक डीपी वर्ल्ड ने एक बयान में कहा कि नया समाधान रिलायंस इंडस्ट्रीज के जामनगर संयंत्र को अहमदाबाद में डीपी वर्ल्ड के अंतर्देशीय कंटेनर डिपो (आईसीडी) और फिर मुंद्रा बंदरगाह से जोड़ेगा।

इससे पहले, मुंद्रा-जामनगर-मुंद्रा के बीच आवाजाही के दौरान प्रत्येक कंटेनर को लगभग 700 किलोमीटर का सड़क परिवहन करना होता था।

बयान में कहा गया, ”नए समाधान के साथ, लगभग 700 किलोमीटर लंबे अहमदाबाद-जामनगर-मुंद्रा मार्ग को रेल मार्ग में बदल दिया गया है।”

बयान के मुताबिक, एकीकृत रेल सेवा 1,260 टन तक माल का परिवहन कर सकती है और एक बार में 45 कंटेनरों को जोड़ती है। इससे कई ट्रेलरों और वाहन चालकों की जरूरत कम होती है।

डीपी वर्ल्ड मरीन सर्विसेज के वैश्विक मुख्य परिचालन अधिकारी गणेश राज ने कहा कि यह अभिनव पहल न केवल रिलायंस की टिकाऊ प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है, बल्कि उनकी बढ़ती परिचालन मांगों को भी पूरा करती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में पेट्रोकेमिकल खंड के परिचालन प्रमुख रविकुमार नायर ने कहा कि सड़क से रेल में बदलाव ने हमारे संचालन को सुव्यवस्थित किया है, कार्बन उत्सर्जन को कम किया है।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम