धोखाधड़ी वाले फोन कॉल पर लगाम: दूरसंचार विभाग ने ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप पेश की

धोखाधड़ी वाले फोन कॉल पर लगाम: दूरसंचार विभाग ने ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप पेश की

  •  
  • Publish Date - January 17, 2025 / 01:12 PM IST,
    Updated On - January 17, 2025 / 01:12 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को ‘संचार साथी’ मोबाइल ऐप पेश की। इससे लोगों को अपने मोबाइल फोन ‘कॉल लॉग’ से धोखाधड़ी की किसी भी संदिग्ध सूचना की सीधे रिपोर्ट करना आसान हो जाएगा।

दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके साथ दूरसंचार विभाग की दो अन्य पहलों राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 के लिए दृष्टिकोण तथा ‘डिजिटल भारत निधि’ से वित्तपोषित 4जी मोबाइल साइट पर ‘इंट्रा सर्किल रोमिंग’ की भी शुरुआत की।

दूरसंचार विभाग का 2023 में पेश किया गया ‘संचार साथी’ मंच धोखाधड़ी वाली फोन कॉल के खिलाफ कार्रवाई में एक प्रभावी तंत्र साबित हुआ है। नया ऐप ग्राहकों के लिए सुरक्षित परिवेश सुनिश्चित कर इन प्रयासों को दोगुना कर देगा।

ऐप पेश करते हुए सिंधिया ने कहा कि ‘संचार साथी’ पहल ‘‘ एक सुरक्षित परिवेश प्रदान करती है जहां प्रत्येक ग्राहक की गोपनीयता तथा सुरक्षा सुरक्षित रहती है। ’’

भाषा निहारिका रमण

रमण