कश्मीर पर ट्वीट को लेकर डोमिनोज, होंडा ने माफी मांगी.. जानिए आखिर क्या था माजरा

कश्मीर पर ट्वीट को लेकर डोमिनोज, होंडा ने माफी मांगी.. जानिए आखिर क्या था माजरा

कश्मीर पर ट्वीट को लेकर डोमिनोज, होंडा ने माफी मांगी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: February 9, 2022 11:03 am IST

नई दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) पिज्जा कंपनी डोमिनोज और जापानी कार विनिर्माता कंपनी होंडा ने अपने पाकिस्तानी कारोबारी सहयोगियों की तरफ से सोशल मीडिया पर कश्मीर के अलगाववादियों के समर्थन में की गई टिप्पणियों से भारत में ‘भावनाओं को ठेस पहुंचने’ पर खेद जताया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

डोमिनोज इंडिया ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह भारतीय बाजार के लिए प्रतिबद्ध है और वह ‘‘25 साल से भी अधिक समय से इसे घर मानती आ रही है और देश की जनता, संस्कृति और राष्ट्रवाद की भावना के प्रति सम्मान का भाव रखती है।’’ पिज्जा श्रृंखला ने कहा, ‘‘हम यहां उसकी (भारत की) विरासत को हमेशा के लिए संरक्षित करने के लिए खड़े हैं। देश हमें जो भी देता है हम उसका सम्मान करते हैं।’’

पढ़ें- सोशल मीडिया सनसनी बनी 7 साल की बच्ची, 200 करोड़ की कमाई, 90 करोड़ से ज्यादा देखा गया वीडियो

कंपनी ने आगे कहा, ‘‘देश के बाहर वाले डोमिनोज के सोशल मीडिया हैंडल पर प्रकाशित अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हमें खेद है और हम क्षमा चाहते हैं।’’ होंडा कार्स इंडिया की कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने ट्विटर पर बयान पोस्ट किया, ‘‘

पढ़ें- ‘यह तय करना महिलाओं का अधिकार है कि उन्हें क्या पहनना है, क्या नहीं’, हिजाब विवाद पर बोलीं प्रियंका गांधी

होंडा हर उस देश के कानूनों और भावनाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें वह काम करती है। किसी भी तरह की ठेस पहुंचने के लिए हमें खेद है।’’ कंपनी ने कहा, ‘‘किसी भी सहयोगी, डीलर अथवा हितधारक द्वारा इसके विरोधाभासी बयान कंपनी की नीति के अनुरूप नहीं है।’’

पढ़ें- SBI Recruitment 2022: SBI में कई पदों पर भर्ती, देखिए पूरी डिटेल

अन्य कई वैश्विक कंपनियों ने पाकिस्तान में अपने कारोबारी सहयोगियों द्वारा ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के समर्थन में सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट के लिए माफी मांगी है। इन पोस्ट का भारत में विरोध हुआ और उक्त कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का भी आह्वान हुआ। इस घटनाक्रम के बाद हुंदै, सुजुकी, टोयोटा, केएफसी और पिज्जा हट ने भी इन पोस्ट के लिए माफी मांगी।

 

 
Flowers