नई दिल्ली: Domestic Cylinder Price today रोजाना तेजी से बढ़ रही महंगाई के बीच जनता के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल भारत सरकार की ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल ने आम जनता को राहत देने वाला फैसला लिया है, जिसके बाद आपको सस्ते दाम पर गैस सिलेंडर मिल सकेगा। बताया जा रहा है कि Indian Oil जल्द ही उत्तर पूर्वी क्षेत्र में इस योजना को लागू करने जा रही है। कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि इंडियन ऑयल सभी सात राज्यों में एलपीजी बॉटलिंग यूनिट्स स्थापित करने के अलावा क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर भी ध्यान देगी।
Domestic Cylinder Price today मिली जानकारी के अनुसार Indian Oil जल्द ही देश के 7 राज्यों में ‘मुन्ना’ सिलेंडर लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। बता दें कि इंडियन ऑयल ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के बाद 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर पेश किया था और अब ये 2 किलो वाला मुन्ना सिलेंडर पेश करने जा रही है।
Read More: प्रदेश में कई सिस्टम सक्रिय, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें आने वाले दिनों का हाल
इंडियन ऑयल, असम ऑयल डिवीजन के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख, जी रमेश ने कहा कि पिछले साल पूर्वोत्तर में 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर ‘छोटू’ पेश करने के बाद, हम 2 किलो का सिलेंडर भी लॉन्च करेंगे।’मुन्ना’ के लिए बॉटलिंग यूनिट्स जल्द ही त्रिपुरा और उत्तरी गुवाहाटी में लॉन्च की जाएंगी। हल्के एलपीजी सिलेंडर शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में प्रवासी आबादी की जरूरतों को पूरा कर रहे हैं, जिनके पास एडरेस प्रूफ नहीं है या उनकी गैस की खपत कम है। ‘मुन्ना’ पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों के लिए खास तौर पर काम आएगा, क्योंकि इसे लाना-ले जाना आसान होगा।
Read More: यहां भारी बारिश ने मचाई तबाही, पानी में बही एटीएम और दुकानें, पांच लोगों की मौत
‘मुन्ना’ की प्रति किलोग्राम कीमत लगभग रेगुलर घरेलू सिलेंडर के समान होगी। दिल्ली में 14.2 किलो वाला सिलेंडर 1103 रुपए का है। यानी एक किलो गैस हुई करीब 77.7 रुपए की। इस तरह मुन्ना सिलेंडर 155 रुपए की कीमत पर मिल सकता है। उत्तर पूर्वी राज्यों में ‘छोटू’ के लिए अच्छा रेस्पोंस मिला है। पिछले वित्त वर्ष में इसकी लगभग 60,000-65,000 इकाइयां बेची गईं और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 15,000 इकाइयां और बेची गईं। इंडियन ऑयल के पास इस समय उत्तर पूर्व में 871 एलपीजी डिस्ट्रिब्यूटर हैं। इस क्षेत्र में कंपनी के कुल 1.12 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं, जिनमें 91 लाख का एक्टिव ग्राहक हैं।