मुंबई, 21 मार्च (भाषा) भारत के घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या फरवरी में सालाना आधार पर 11.04 प्रतिशत बढ़कर 140.44 लाख हो गई। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मासिक यातायात आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2024 में घरेलू यात्रियों की संख्या 126.48 लाख थी।
समीक्षाधीन महीने में इंडिगो ने कुल 89.40 लाख यात्रियों की आवाजाही सुनिश्चित की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 63.7 प्रतिशत रही। एयर इंडिया समूह 38.30 लाख यात्रियों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और उसकी बाजार हिस्सेदारी 27.3 प्रतिशत रही।
एयर इंडिया ने पिछले वर्ष अपने विमानन व्यवसाय का समेकन पूरा कर लिया था। एआईएक्स कनेक्ट काअक्टूबर में एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय किया गया तथा 11 नवंबर को विस्तारा का एयर इंडिया में विलय हुआ।
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन माह में दो अन्य प्रमुख विमानन कंपनियों स्पाइसजेट और अकासा एयर ने क्रमशः 6.59 लाख और 4.54 लाख यात्रियों आवाजाही सुनिश्चित की। अकासा की बाजार हिस्सेदारी 4.7 प्रतिशत और स्पाइसजेट की 3.2 प्रतिशत रही।
भाषा निहारिका पाण्डेय
पाण्डेय