डोम्स इंडस्ट्रीज ने 54.88 करोड़ रुपये में यूनिक्लान हेल्थकेयर में 51.77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

डोम्स इंडस्ट्रीज ने 54.88 करोड़ रुपये में यूनिक्लान हेल्थकेयर में 51.77 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 05:17 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) स्टेशनरी कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बेबी डायपर, वाइप्स तथा स्वच्छता उत्पाद बनाने वाली कंपनी यूनिक्लान हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में 51.77 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 54.88 करोड़ रुपये में खरीदी है।

डोम्स इंडस्ट्रीज (डीओएमएस) ने बयान में कहा, लेनदेन के तहत कंपनी ने कुल 54.88 करोड़ रुपये के लिए 71,16,080 शेयर हासिल किए हैं। इनमें से 28.88 करोड़ रुपये प्राथमिक निवेश के लिए होंगे जिसका इस्तेमाल क्षमता विस्तार, ऋण भुगतान तथा यूनिक्लान द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।

डोम्स के प्रबंध निदेशक संतोष रवेशिया ने कहा कि यूनिक्लान में निवेश के साथ कंपनी शिशु स्वच्छता क्षेत्र में प्रवेश कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण नए क्षेत्रों की पहचान करने की हमारी दीर्घकालिक रणनीति में महत्वपूर्ण कदम है, जो हमारे व्यापार खंड को बढ़ाएगा और यह बच्चों के बढ़ते वर्षों पर ध्यान देने की हमारी रणनीति के अनुरूप है।’’

यूनिक्लान हेल्थकेयर के संस्थापक एवं निदेशक वत्सल देसाई ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि डोम्स के उपभोक्ता ज्ञान तथा बाजार विशेषज्ञता का लाभ उठाकर हम अपने ब्रांड को और मजबूत कर सकते हैं। साथ ही अपने ग्राहकों को असाधारण उत्पाद प्रदान करना जारी रख सकते हैं।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय