डीओसी निर्यात सितंबर में 35 प्रतिशत घटकर लगभग 2.14 लाख टन पर

डीओसी निर्यात सितंबर में 35 प्रतिशत घटकर लगभग 2.14 लाख टन पर

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 06:51 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) सोयाबीन डी-ऑयल्ड केक (डीओसी), रेपसीड डीओसी और अरंडी डीओसी के कम निर्यात के कारण पिछले महीने भारत का खाद्यतेल डीओसी निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 2,13,744 टन रहा।

उद्योग के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल इसी महीने में निर्यात 3,30,567 टन का हुआ था।

मंगलवार को एक बयान में, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने कहा कि इस साल अप्रैल-सितंबर के दौरान डीओसी का कुल निर्यात पिछले वर्ष की इसी अवधि के 22,76,120 टन की तुलना में नौ प्रतिशत घटकर 20,82,533 टन रह गया। इसका मुख्य कारण रेपसीड डीओसी और अरंडी डीओसी के निर्यात में कमी आना है।

चालू वित्तवर्ष की पहली छमाही में, संयुक्त अरब अमीरात, ईरान और फ्रांस द्वारा अधिक आयात के कारण सोयाबीन डीओसी का निर्यात एक साल पहले के 5.86 लाख टन के मुकाबले बढ़कर 9.08 लाख टन हो गया।

बांग्लादेश, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड रेपसीड डीओसी के प्रमुख आयातक हैं।

उद्योग निकाय सोपा ने खरीफ सोयाबीन उत्पादन 125.18 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है, जबकि पिछले साल यह अनुमान 118.74 लाख टन था।

सोपा ने सरकार के 127.13 लाख हेक्टेयर के अनुमान से कम 118.3 लाख हेक्टेयर बुवाई क्षेत्र की सूचना दी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण