डीमार्ट का तीसरी तिमाही का राजस्व 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565 करोड़ रुपये पर

डीमार्ट का तीसरी तिमाही का राजस्व 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 08:27 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) खुदरा श्रृंखला डीमार्ट का स्वामित्व और संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में एकल परिचालन राजस्व, 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये हो गया।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बृहस्पतिवार को एक नियामकीय सूचना में बीएसई को बताया कि कंपनी ने एक साल पहले, दिसंबर तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। उसके दिसंबर, 2024 तक कुल स्टोर की संख्या 387 थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में राजस्व, कंपनी के वैधानिक लेखा परीक्षकों द्वारा सीमित समीक्षा के अधीन है।

अक्टूबर-दिसंबर, 2022-23 में कंपनी का एकल राजस्व 11,304.58 करोड़ रुपये था।

राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा प्रवर्तित डीमार्ट महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान में बुनियादी घरेलू और व्यक्तिगत उत्पादों की खुदरा बिक्री करती है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय