Publish Date - March 24, 2025 / 08:47 AM IST,
Updated On - March 24, 2025 / 09:17 AM IST
Ad
DLF Share Price : दोपहर बाद रॉकेट से भी तेज भागेगा डीएलएफ के शेयर्स / Image Source: Symbolic
HIGHLIGHTS
40,000 करोड़ रुपये का निवेश
गुरुग्राम में प्रमुख आवासीय विकास
वाणिज्यिक विस्तार
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ लिमिटेड आवास और वाणिज्यिक परियोजनाओं के विकास के लिए अगले 4-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। डीएलएफ समूह ने पिछले हफ्ते गुरुग्राम में विश्लेषकों के साथ बैठक में अपनी मौजूदा कारोबारी स्थिति और मध्यम अवधि के लिए भविष्य की योजना के बारे में बताया।
शेयर बाजारों को शुक्रवार को उपलब्ध कराई गई विश्लेषक वार्ता के अनुसार डीएलएफ ने अपने दो प्रमुख कारोबारी क्षेत्रों में अगले 4-5 साल में करीब 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।
समूह पहले से जारी अपनी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। ये आवासीय परियोजनाएं मुख्य रूप से गुरुग्राम में हैं।
डीएलएफ ने कार्यालय और खुदरा स्थानों सहित वाणिज्यिक संपत्तियों को विकसित करने के लिए मध्यम अवधि में लगभग 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। यह निवेश दिल्ली-एनसीआर के साथ ही गोवा और दक्षिण भारत में किया जाएगा।