डीएलएफ की इकाई गुरुग्राम की वाणिज्यिक परियोजना में खरीदेगी हाइन्स की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी

डीएलएफ की इकाई गुरुग्राम की वाणिज्यिक परियोजना में खरीदेगी हाइन्स की 52 प्रतिशत हिस्सेदारी

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) रियल्टी कंपनी डीएलएफ की किराया इकाई डीसीसीडीएल गुरुग्राम की एक वाणिज्यिक परियोजना में अमेरिकी कंपनी हाइन्स की पूरी 52 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा 780 करोड़ रुपये का है।

डीएलएफ ने शुक्रवार रात नियामकीय सूचना में कहा कि उसकी संयुक्त उपक्रम डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) ने हाइन्स के साथ प्रतिभूति खरीद समझौता किया है। इसके तहत कंपनी फेयरलीफ रियल एस्टेट में हाइन्स की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी।

फेयरलीफ गुरुग्राम में ‘वन हॉराइजन सेंटर’ की मालिक और परिचालक है।

डीसीसीडीएल, डीएलएफ और सिंगापुर के सरकारी वित्त कोष जीआईसी का संयुक्त उपक्रम है। इसमें डीएलएफ की हिस्सेदारी 66.66 प्रतिशत और बाकी जीआईसी की है।

डीएलएफ ने कहा कि यह खरीद समझौता लगभग 780 करोड़ रुपये का है।

‘वन हॉराइजन सेंटर’ में हाइन्स की 52 प्रतिशत और बाकी डीसीसीडीएल की हिस्सेदारी है। डीसीसीडीएल के पास हाइन्स की हिस्सेदारी खरीदने का पहला अधिकार है।

‘वन हॉराइजन सेंटर’ गुरुग्राम स्थित 8,13,000 वर्गफुट क्षेत्रफल की कार्यालयी इमारत है।

डीएलएफ के किराया कारोबार के प्रबंध निदेशक श्रीराम खट्टर ने संपर्क करने पर पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने सही कीमत पर इस परिसंपत्ति पर पूरा मालिकाना हक हासिल किया है। कंपनी आंतरिक स्रोतों और बैंक ऋण से इसके लिए राशि जुटाएगी।

भाषा

भाषा शरद मनोहर

मनोहर